आधी रात को पति संग एक्ट्रेस का रोमांस, 41वें बर्थडे पर किया Liplock, बोलीं- मेरी जिंदगी...

6 FEB 2024

Credit:  Neha Dhupia

एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंगद 41 साल के हो गए हैं. 

पति संग नेहा का रोमांस

पति अंगद के बर्थडे पर नेहा धूपिया ने आधी रात को उन्हें खास अंदाज में विश किया और वो भी तब जब वो चुके थे. 

श्वेता तिवारी 

पति को बर्थडे विश करते हुए नेहा धूपिया ने मजेदार वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि अंगद बच्चों संग सो रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

नेहा हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए सोते हुए पति के पास जाती हैं और उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लेती हैं. वीडियो पोस्ट करके नेहा ने कैप्शन में लिखा- आधी रात की जरूरी विश. 

श्वेता तिवारी 

मैं आपसे इतना ज्यादा प्यार करती हूं कि मैंने आपको उठाया नहीं. मेरे प्यार, मेरी जिंदगी, मेरी दुनिया को हैप्पी बर्थडे.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद आज सुबह नेहा ने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके उनपर फिर से प्यार लुटाया है. पहली तस्वीर में नेहा धूपिया पति संग लिपलॉक करती हुई नजर आ रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

दूसरी तस्वीर में नेहा पति की बांहों में देखी जा सकती हैं. वो अंगद को प्यार से गाल पर किस करती हैं. दोनों की जोड़ी मेड इन हेवन लग रही है. 

श्वेता तिवारी 

पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- मेरे सॉलमेट, मेरे रूममेट और मेरे चेकमेट को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू.

श्वेता तिवारी 

नेहा धूपिया की पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं. वहीं, कई लोग अंगद को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

श्वेता तिवारी