5 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कपिल शर्मा शो पर अपने एक फिल्म में दिए इंटीमेट सीन को लेकर खुलासा किया था.
नेहा ने बताया था कि उन्होंने किस करने से पहले अपने को-एक्टर महेश मांजरेकर के हाथ पांच बार धुलवाए थे.
दोनों ने दस कहानियां फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को महेश के साथ पार्शियल इंटीमेट होना था.
नेहा ने इस बात को खुद रिवील किया कि उन्होंने महेश से बार बार अपने हाथ धोने को कहा था. उन्होंने नेहा की बात मानी भी थी.
नेहा ने ये बात कपिल शर्मा शो पर बताई थी, जहां कॉमेडियन ने नेहा की खूब खिल्ली उड़ाई.
हालांकि इस पर रिएक्ट करते हुए नेहा ने आगे कहा कि अब मैं शादीशुदा हूं. मैं बिल्कुल अब ऐसे रोल्स नहीं करती.
नेहा की ये बात सुन वहां मौजूद सभी ठहाके लगाकर हंसे थे. वहीं यूजर्स ने इस पर तरह तरह के रिएक्शन दिए.
एक ने लिखा- इतनी हाइजीन, क्या मैडम ठेले पर गोलगप्पे खाने से पहले भी वेंडर के हाथ धुलवाती हैं या साफ बर्तन इस्तेमाल करने कहती हैं.
नेहा हाल ही में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी के साथ बैड न्यूज फिल्म में दिखी थीं. वो अपना पॉडकास्ट भी करती हैं.