3 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ससुर और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे बिशन सिंह बेदी को याद किया है. नेहा ने ससुर से मिले एक अनमोल तोहफे की कहानी शेयर की.
नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उन्हें क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में खड़े देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने विंटेज इंडियन क्रिकेट स्वेटर पहना हुआ है.
ये स्वेटर किसी और का नहीं बल्कि उनके ससुर और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का है. नेहा ने बताया कि ये स्वेटर उन्हें अपनी शादी पर खास तोहफे के रूप में मिला था. इसे एक वक्त पर बिशन ने खेल के दौरान पहना था.
फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'इस स्वेटर को पहनने से अलग तरह की गर्माहट मिलती है. मुझे अच्छे से याद है कि डैड ने पूछा था कि मुझे शादी के तोहफे में क्या चाहिए?'
'मैंने उसने उनका टेस्ट क्रिकेट स्वेटर मांगा था और कहा था कि ये मेरे लिए सबसे स्पेशल गिफ्ट होगा. तो ये रहा वो... उनकी ताकत, अखंडता, उदारता के साथ.'
नेहा धूपिया ने आगे लिखा, 'मैं अंगद बेदी के साथ अपना पहला टेस्ट मैच स्टेडियम में देख रही हूं और इस स्वेटर को पहने हुए मुझे एक तरह का सम्मान महसूस हो रहा है.'
बिशन सिंह बेदी, भारतीय क्रिकेट के लेजेंड थे. उनका निधन 23 अक्टूबर 2023 को हुआ था. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बिशन के बेटे अंगद बेदी से मई 2018 में शादी की थी.