शादी पर गाकर कमाना... नेहा अभ‍िजीत की बहस पर बोले उदित नारायण, किसका किया सपोर्ट?

6 Jun 2024

Credit: Instagram

सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 को काफी पसंद किया जा रहा है. इस हफ्ते शो में उदित नारायण बतौर गेस्ट आए और उन्होंने लिटिल चैंप्स का हौसला बढ़ाया.

नेहा के सपोर्ट में उदित नारायण

इस दौरान सीनियर सिंगर ने नेहा कक्कड़ की भी जमकर तारीफ की. जानना नहीं चाहेंगे कि उदित नारायण ने नेहा कक्कड़ के लिये क्या और क्यों कहा.

चलिये फिर पूरा किस्सा जानते हैं. असल में कुछ वक्त पहले सुपरस्टार सिंगर के मंच पर अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़ के बीच गहमा-गहमी हो गई थी. 

अभिजीत का कहना था कि शादियों में गाने से सिंगर्स की 'औकात' कम होती है. इस पर नेहा ने कहा कि 'अपनी मेहनत का कमाओ. मेहनत का पैसा कैसे भी कमाया जा सकता है. शादी में गाना बुरी बात नहीं है.'

सोशल मीडिया पर दोनों की बहस चर्चा का मुद्दा बनी हुई थी. उदित नारायण ने उसी इंसीडेंट को लेकर नेहा कक्कड़ की तारीफ में कहा- अभिजीत दा से कुछ कंट्रोवर्सी हुई थी क्या.

नेहा ने कहा कि 'हम बच्चे को समझा रहे थे तब अभिजीत दा ने कुछ बोला था.' उदित नारायण कहते हैं कि 'आपने उस चीज को बहुत बचाया. मैं देख रहा था. '

'क्या है कि कलाकार का मतलब फकीरी. उसका मन है वो कहीं भी गा ले. तो वो जो कलाकार होता है ना उसको रोकटोक नहीं होना चाहिए.'

उदित नारायण की मोटिवेशनल बात कर सुनकर नेहा ने ताली बजाकर उनका शुक्रिया किया.