15 Aug 2024
Credit: Neha Kakkar
सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ मिलकर सपनों का आशियाना बनाया है. ये घर उन्होंने मुंबई में बनाया है या चंडीगढ़ में इसके बारे में अबतक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
नेहा ने हाउस वॉर्मिंग पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने घर के अंदर की भी झलक दिखाई है. टीकवुड से काफी काम हुआ है.
नैचुरल लाइट आ सके, इसके लिए बड़े-बड़े पैनल्स बनवाए हैं और उसमें ग्लास फिट करवाया है. ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बना ये घर काफी खूबसूरत नजर आता है.
नेहा ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा- पति को ढेर सारी बधाई और सभी परिवार वालों को भी. अबतक की ये बेस्ट हाउस वॉर्मिंग पार्टी थी.
"रोहनप्रीत, आप जानते हो मैं आपसे कितना प्यार करती हूं. क्या दिन था, सच में मजा आ गया. बहुत सारा खाना खाया बाप रे. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
फोटो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ ने हैवी वर्क अनारकली सूट पहना है. वहीं, रोहनप्रीत कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं.
गेस्ट्स के लिए रेत पर बनी चाय, कांसे के बरतन में खाना परोसा गया. साथ ही सफेद फूलों से घर को सजाया गया. नेहा कक्कड़ का पूरा परिवार इस पार्टी में शामिल रहा.