नेहा कक्कड़ की दरियादिली, नन्हे कंटेस्टेंट्स में बांटे लाखों रुपये, फैंस बोले- थोड़े हमें भी...

4 Aug 2024

Credit: Instagram

नेहा कक्कड़ का शो सुपरस्टार सिंगर 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 4 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले है. शो का विनर कौन बनेगा, इसके लिए बस कुछ घंटों का इंतजार बाकी है.

नेहा कक्कड़ की दरियादिली 

पर इससे पहले सोशल मीडिया पर नेहा की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स को एक-एक लाख रुपये का चेक देती दिखीं.

नेहा कहती हैं कि 'ये मेरी ओर से आप सभी को एक-एक लाख रुपये का चेक.' नेहा का तोहफा पाकर सभी नन्हे कंटेस्टेंट्स खुशी से झूम उठते हैं.

शो के होस्ट हर्ष लिम्बाचिया कहते हैं कि 'आज तक मैंने किसी जज को ऐसा करते नहीं देखा.'

इसके बाद वो हंसी में कहते हैं कि 'नेहा आपने 9 कंटेस्टेंट्स में 9 लाख रुपये बांटे हैं. इतना मुझे दे देती, तो राउंड फिगर हो जाता.'

हर्ष की बात पर सभी हंस उठते हैं. नेहा का बड़प्पन फैन्स का दिल छू गया है. एक फैन ने लिखा- बड़े दिलवाली. दूसरे ने लिखा- थोड़े हमें भी दे दीजिए.

वहीं एक फैन ने लिखा कि नेहा की बात ही अलग है. कई सारे फैन्स हार्ट इमोजी बनाकर नेहा पर प्यार लुटा रहे हैं. इनमें से कुछ ने नेहा से विनर का नाम भी पूछा है.