14 Mar 2025
Credit: Instagram
देशभर में होली के त्योहार की धूम है. हर कोई रंगों में रंगा नजर आ रहा है. फिल्मी सितारे भी होली के जश्न में डूबे हुए हैं.
लेकिन फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ रंगों से नहीं, बल्कि फूलों से इको फ्रेंडली होली खेल रही हैं. नेहा ने होली के जश्न की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में नेहा कक्कड़ मजेंटा कलर का सूट पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हाथों पर महंदी भी लगाई हुई है.
नेहा परिवार संग गेंदे के फूलों से खास अंदाज में होली खेलती नजर आ रही हैं. स्पेशल होली सेलिब्रेशन में नेहा पति रोहनप्रीत संग भी रोमांटिक होती नजर आईं.
होली सेलिब्रेशन के बीच नेहा पति रोहनप्रीत सिंह की बांहों में खोई दिखीं. दोनों एक दूजे पर प्यार लुटाते दिखे.
नेहा ने परिवार संग पूजा भी की. मां-भाई संग नेहा का बॉन्ड देखते ही बनता है. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
नेहा की स्पेशल होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में धनश्री भी जश्न में डूबी नजर आईं. तलाक की खबरों के बीच धनश्री खुशी से झूमती दिखीं.
साड़ी और ओपन हेयर में धनश्री सुपर गॉर्जियस लगीं. तस्वीरों में वो नेहा संग मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि धनश्री और नेहा बेस्ट फ्रेंड्स हैं, दोनों हर सुख-दुख में साथ नजर आती हैं.
नेहा कक्कड़ की फूलों वाली होली की झलक देखकर फैंस भी खुशी से बाग-बाग हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस नेहा पर प्यार लुटा रहे हैं. आपको कैसी लगी नेहा कक्कड़ की फूलों वाली होली?