15 Nov 2024
Credit: Himansh Kohli
सिंगर नेहा कक्कड़ का एक्स बॉयफ्रेंड और 'यारियां' फेम एक्टर हिमांस कोहली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 12 नवंबर को एक्टर ने विनी कालरा से शादी रचाई.
दोनों की ये अरेंज मैरिज है. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में दोनों ने शादी की है. इसमें करीबी लोग ही मौजूद रहे. काफी इनटिमेट सेरेमनी थी.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में हिमांश ने बताया कि आखिर उन्होंने लाखों रुपये शादी में खर्च न करते हुए क्यों मंदिर में सिम्पल शादी की.
हिमांश ने कहा- मैं, विनी से फरवरी 2024 में मिला था. वो अपने पेरेंट्स के साथ यूएसए से इंडिया आई थी. पिछले 8 साल से वो वहां बतौर साइंटिस्ट काम कर रही है.
"हम दोनों के परिवार का कल्चर काफी अलग है तो उन्हें कुछ चीजें डिसकस करनी थीं. मैं और विनी, हम दोनों ही अपनी शादी को इनटिमेट रखना चाहते थे."
"हम दोनों ही राधा-कृष्ण भक्त हैं तो हमने तय किया कि शादी हम दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में ही करेंगे. मैंने हाल ही में मुंबई में नया घर खरीदा है."
"भगवान के आशीर्वाद से हम दोनों नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. जल्द ही हम मुंबई में एक रिस्पेशन करेंगे. लेकिन पहले दिल्ली में होने वाली चीजों को निपटा लें."