दूल्हा बनेगा नेहा कक्कड़ का Ex बॉयफ्रेंड, मेहंदी में जमकर किया डांस, दुल्हन की छिपाई पहचान

12 NOV

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

दूल्हा बनेंगे हिमांश

सोशल मीडिया पर एक्टर की मेहंदी की फोटोज वायरल हो रही हैं. डिजाइनर कुनाल रावल के कलेक्शन की ग्रीन शेरवानी में वो हैंडसम लगे.

अपनी मेहंदी में हिमांश ने दिल खोलकर डांस किया. परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में मेहंदी का ये फंक्शन हुआ.

हिमांश ने अपने एक हाथ में होने वाली पत्नी के नाम का पहला वर्ड V लिखवाया है. अभी तक उनकी दुल्हन का खुलासा नहीं हुआ है.

हिमांश ने नहीं बताया कि वो किससे शादी कर रहे हैं. कौन है उनके सपनों की राजकुमारी, लगता है दुल्हन का खुलासा शादी के दिन ही होगा.

लेकिन फैंस को इतना जरूर मालूम पड़ गया कि एक्टर की लेडीलव का नाम V से शुरू होता है. अटकलें हैं हिमांश की अरेंज्ड कम लव मैरिज है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, हिमांश को फिल्म यारियां से फेम मिला. वो हमसे है लाइफ, जीना इसी का नाम है, रांची डायरीज जैसी फिल्मों में भी दिखे हैं.

एक वक्त वो सिंगर नेहा कक्कड़ संग रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. दोनों का ब्रेकअप बुरे नोट पर हुआ था.