पहली बार ट्रोर्ल्स पर भड़कीं नेहा कक्कड़, भाई टोनी को किया सपोर्ट, बोलीं- नाम बदलूंगी...

9 Jun 2024

Credit: Instagram

इस वीक सुपरस्टार सिंगर 3 के मंच पर नेहा कक्कड़ ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

ट्रोर्ल्स पर भड़कीं नेहा 

बर्थडे वीक में नेहा के हसबैंड रोहनप्रीत सिंह और उनकी फैमिली उन्हें सरप्राइज देने के लिए शो में शामिल हुई. 

इस दौरान सिंगर ने भाई टोनी कक्कड़ पर प्यार लुटाया और उन लोगों को जवाब दिया, जो उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.

नेहा ने ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए कहा- टोनी कक्कड़ के 'मिले हो तुमको हमको' सॉन्ग को 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

'मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी, जो टोनी कक्कड़ जैसे सुप्रीम टैलेंट को ट्रोल करते हैं. मेरे भाई ने तो हिस्ट्री क्रिएट की है, तुमने आज क्या किया है.'

'टोनी कक्कड़ जैसा मिले हो तुम हमको जो अरिजीत सिंह ने सावन आया गाया है. बना कर दिखाओ. मैं अपना नाम बदल लूंगी. '

टीवी पर नेहा ने जिस तरह ट्रोर्ल्स को ललकारा है. वो देखकर टोनी कक्कड़ इमोशनल हो गए. भाई के प्रति नेहा का ये प्यार फैन्स को भी इमोशनल कर रहा है.