करोड़पति सिंगर के आड़े आई कम हाइट, टूटा Miss World बनने का सपना, बोली- भगवान ने...

22 Sep 2024

Credit: Neha Kakkar

सिंगर नेहा कक्कड़ का हमेशा से सपना रहा कि वो मिस वर्ल्ड में पार्टीसिपेट करें और देश का नाम रोशन करें, लेकिन शायद भगवान का कुछ और ही प्लान था.

नेहा का सपना रह गया अधूरा

हाल ही में नेहा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो मिस वर्ल्ड भले ही न बन पाई हों, उसमें पार्टीसिपेट न कर पाई हों, लेकिन यहां परफॉर्म करने का मौका उन्हें मिला है, जो कि बहुत बड़ी बात है.

नेहा ने कैप्शन में लिखा- जब मैं छोटी बच्ची थी तो हमेशा मिस वर्ल्ड जैसे प्लेटफॉर्म पर आने की कल्पना करती थी. पर वो मेरे लिए नहीं बना था, क्योंकि मेरी हाइट बहुत ज्यादा कम है.

"शायद भगवान का कुछ और ही प्लान था और जो भी था, आज मुझे यकीन होता है कि वो बेस्ट था. सबके लिए भी और मेरे लिए भी."

वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कह रही हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कम हाइट होने के बावजूद मैं मिस वर्ल्ड के स्टेज तक जा पाऊंगी. पर नेहा कक्कड़ स्टेज पर जा रही है, क्योंकि उसकी किस्मत में लिखा था.

बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि करम जौहर, नेहा का अच्छा सा परिचय देते हुए उन्हें और टोनी कक्कड़ को स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए इनवाइट कर रहे हैं.

मिस वर्ल्ड के स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए नेहा कक्कड़ ने अपना लुक खुद डिजाइन किया था. उन्होंने इंटरनेशनल ब्रैंड Balenciaga पहना था.