13 Sept 2024
Credit: Instagram
नेहा कक्कड़ के हसबैंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'काला माल' को लेकर चर्चा में हैं.
उनका गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 3 दिन में गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सॉन्ग की सक्सेस की नेहा कक्कड़ संग अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की.
रोहनप्रीत से पूछा गया कि नेहा की डिजिटल फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. वो म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, क्या कभी ये सब सोचकर डर लगता है.
जवाब में रोहन ने कहा कि 'जो एक आर्टिस्ट होता है, उसे अकेले देखा जाता है. मतलब उसे उसके हिसाब से देखना चाहिए कि वो क्या है और क्या कर रहा है.'
'ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा नाम नेहा कक्कड़ जी के साथ जुड़ा हुआ है. मैं इसके लिए ऊपरवाले का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे इस चीज से नवाजा है.'
'ये मेरे लिए बहुत आशीर्वाद है. हां लेकिन मेरे माइंड में हमेशा ये चलता रहता है कि मुझसे कोई ऐसा काम ना हो जाए, जिससे उन्हें कुछ सुनना पड़े या उन पर कोई बात आए.'
'मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता है कि मैं कुछ ऐसा ना कर दूं, जिसके लिए उन्हें भुगतना पड़े. मैं कभी उनका दिल नहीं दुखाना चाहता. अपनी तरफ से हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करता हूं.'
रोहनप्रीत ने तलाक की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि 'नेहा के बर्थडे पर मैं फोटो खींच रहा था. इसलिए मेरी फोटो उनके साथ नहीं क्लिक हो पाई.'
'लोगों ने तलाक की अफवाह उड़ा दी. एक फोटो से कोई कैसे हमारा रिश्ता जज कर सकता है. खैर, अगर किसी को ऐसा करने में खुशी मिलती है, तो उसे वो करने देना चाहिए.'
रोहनप्रीत ने बताया कि उन्होंने नशे की कंडीशन में नेहा को प्रपोज किया था. इसके बाद 2020 में दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई.