नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतरे पति, हाथ जोड़कर बोले- सच नहीं पता तो...

27 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो रोती हुई नजर आई थीं. उनके रोने का कारण था कि वो अपने कॉन्सर्ट में देरी से पहुंची थीं.  

नेहा के पति रोहनप्रीत का जवाब

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नेहा का कॉन्सर्ट हुआ जहां सिंगर तीन घंटे देरी से पहुंचीं. इसके लिए लोग उनपर काफी भड़क पड़े और उन्हें वापस चले जाने को कहा जिससे सिंगर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. 

वो ऑडियंस से कहती नजर आई थीं कि उन्होंने कभी किसी को इंतजार नहीं कराया था. लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी थीं. नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया था. 

अब नेहा के पति सिंगर-एक्टर रोहनप्रीत सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने लोगों से विनती की है कि वो पूरी बात जाने बिना किसी पर नहीं भड़के.

रोहनप्रीत ने लिखा, 'बहुत ही विनम्र होकर एक बात कहना चाहता हूं, जब तक हमें हकीकत नहीं पता हो या दोनों तरफ की बातें नहीं हो. तब तक हमें किसी को भी जज नहीं करना चाहिए.'

'बल्कि हमें इस बात को अपनी लाइफ में भी अपनानी चाहिए. मैं अपनी पत्नी और उनके बैंड की बहुत इज्जत करता हूं कि वो इतनी परेशानी और शोर में भी स्टेज पर जाकर परफॉर्म करके आए.'

रोहनप्रीत से पहले खुद नेहा ने भी अपने साथ हुई इस घटना पर रिएक्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि लोग उन्हें काफी जल्दी जज कर रहे हैं. जब उन्हें सच्चाई का पता चलेगा तब वो बहुत पछताएंगे. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने नेहा के रोने को ड्रामा बताया था. उन्होंने लिखा था कि उनकी एक्टिंग काफी अच्छी है. लेकिन ये उनका रियलिटी शो इंडियन आइडल नहीं है जहां उनके सामने बच्चे परफॉर्म कर रहे हैं.