तलाक की अफवाहों के बीच पति संग रोमांटिक हुईं नेहा कक्कड़, मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

25 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. उनके गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती हैं.

नेहा ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

नेहा और रोहनप्रीत यूं तो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनके तलाक की अफवाहें भी अक्सर उड़ती हैं. अफवाहों के बीच कपल ने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

नेहा और रोहनप्रीत यूं तो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनके तलाक की अफवाहें भी अक्सर उड़ती हैं. अफवाहों के बीच कपल ने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी शादी की चौथी सलगिराह मनाई. इस दौरान दोनों ने अपने रिसेप्शन की फोटोज को शेयर किया.

नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'चार साल, वाह! पता ही नहीं चला. शुक्रिया रोहनप्रीत मुझे रोज बेबी जैसा फील करवाने के लिए. लगता है तुम मुझे कभी बूढ़ा महसूस नहीं करने दोगे. लव यू बडी. हमें हैप्पी एनिवर्सरी.'

वहीं रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, 'चार साल हो गए हैं. टचवुड! रब करे हम यूं एक दूसरे के साथ रहें. लव यू लड्डू. हमें हैप्पी एनिवर्सरी.'

नेहा और रोहनप्रीत के फैंस कपल के बीच  का प्यार देख काफी खुश हो रहे हैं. दोनों को ढेरों बधाइयां भी मिल रही हैं. यूजर्स दुआ कर रहे हैं कि भगवान दोनों की जोड़ी यूं ही बनाए रहे.