4 साल बाद शादी में आई दरार, तलाक ले रही करोड़पति सिंगर? पति बोला- जिंदगी में...

25 SEPT

Credit: Social Media

बॉलीवुड की रॉकस्टार सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार फैंस को कपल गोल्स देती है.

पति से तलाक ले रहीं नेहा?

लेकिन एक दूजे से बेपनाह मोहब्बत करने के बावजूद भी अक्सर दोनों के तलाक की खबरें वायरल रहती हैं. कई बार कपल तलाक की खबरों पर सफाई भी दे चुका है. 

अब एक बार फिर रोहनप्रीत सिंह ने नेहा संग अपने रिश्ते का सच बताया है. ईटाइम्स संग बातचीत में नेहा के पति रोहनप्रीत ने तलाक की सभी खबरों को बेबुनियाद बताया. 

रोहनप्रीत बोले- किसी भी तरह की रूमर्स से हमें फर्क नहीं पड़ता. इसका हमारे रिश्ते पर भी कोई असर नहीं पड़ता.

हम दोनों मेंटली हर चीज के लिए तैयार रहते हैं कि इस तरह की कोई भी अफवाह हमारे बॉन्ड को प्रभावित नहीं करेगी. 

जो सच ही नहीं है उसे कैसे आप अपने रिलेशनशिप पर हावी होने दे सकते हो. मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस तरह की बेकार की बातों पर ध्यान देना चाहिए. 

रोहन आगे बोले- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों को काम है कहना. अगर उन्हें ऐसा करके खुशी मिलती है तो वो खुशी से ऐसा कर सकते हैं. 

उनको खुश होने दो...किसी की खुशी नहीं छीननी चाहिए. मायने ये रखता है कि आप इससे कैसे डील करते हैं. 

जिंदगी में खुशी और दुख दोनों होते हैं...अब ये आपका फैसला होता है कि आप किसे चुनते हैं.

नेहा और रोहनप्रीत की बात करें तो दोनों ने 2020 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.