22 AUG 2024
Credit: Instagram
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति का एक दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों परफेक्ट कपल हैं.
वे अक्सर अपना रोमांटिक अंदाज फैंस को फ्लॉन्ट करते रहते हैं. अब रोहनप्रीत संग नेहा ने नया वीडियो शेयर किया है.
वो क्रूज पर पति की गोद में सिर रखकर लेटी हैं. रोहनप्रीत अपनी नेहू को सोता हुए देख रहे हैं.
दोनों की एक दूसरे से नजरें नहीं हट रही हैं. नेहा ने पति को अपना सेफ प्लेस बताया है.
कैमरा को देखते हुए नेहा और रोहनप्रीत ने हंसते हुए पोज दिए. दोनों का ऐसा प्यार देख फैंस का कहना है उन्हें किसी की नजर ना लगे.
वीडियो के बैकग्राउंड में नेहा ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'वे हानियां' लगाया हुआ है. इस रोमांटिक गाने पर कपल का अंदाज देखने लायक है.
नेहा के वीडियो पर पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है. वो लिखते हैं- हमेशा तेरे नाल खड़ा हूं.
फैंस ने उनकी जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया है. उन्हें मेड फॉर ईच अदर कहा है. वहीं हेटर्स बोल रहे हैं पर्सनल वीडियो क्यों शेयर कर रहे हो. एक यूजर ने पूछा- शर्म नहीं आती?