12 Sep 2024
Credit: Neha Kakkar
सिंगर नेहा कक्कड़ के पति, एक्टर, सिंगर रोहनप्रीत सिंह का नया गाना 'Kaala Maal' रिलीज हो चुका है, इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं.
हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में रोहनप्रीत सिंह ने नेहा संग तलाक और प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट किया. पिछले काफी समय से दोनों बातों को लेकर रूमर्स चल रहे हैं.
रोहनप्रीत से पूछा गया कि प्रेग्नेंसी और तलाक की खबरें जब उड़ती हैं तो आप किस तरह रिएक्ट करते हो. मजाक-मस्ती करते हो या हिल जाते हो, कैसे इन खबरों से डील करते हो.
रोहनप्रीत ने हंसते हुए कहा- इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं है. आप किस किसका मुंह बंद करोगे. जिसको जो अच्छा लग रहा है, उसको वो करने देना चाहिए.
"क्या पता लोगों को ये सब करके खुशी मिल रही हो. तो किसी की खुशी क्यों ही छीन्नी. जिसको जो अच्छा लग रहा है, उसको करने दो."
सिद्धार्थ ने फिर पूछा कि सबसे क्रेजी अफवाह क्या है आपके और नेहा के बारे में. इसपर रोहनप्रीत ने कहा- एक तो ये प्रेग्नेंसी वाला है ही.
"बीच में आया था कि दोनों का तलाक होने वाला है. बर्थडे पर एक फोटो हमने पोस्ट की थी. दरअसल, वो सारी फोटोज मैंने ही क्लिक की थीं, लेकिन उन फोटोज में बस मैं रह गया तो लोगों को पता नहीं क्या-क्या लगने लगा."