14 SEPT
Credit: Social Media
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिंगर हैं. नेहा के गाने चार्टबीट पर छाए रहते हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ नेहा कक्कड़ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. नेहा की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें वायरल रहती हैं.
अब नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने सिंगर की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि कब उनके घर नन्हा मेहमान आएगा.
TV टाइम्स संग बातचीत में रोहनप्रीत ने नेहा की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कहा- लोग व्यूज के लिए ऐसी खबरें फैलाते होंगे. जिसमें बात होती है उन्हीं की बात होती है.
रोहन ने आगे कहा-ये भी है कि लोग प्यार बहुत करते हैं तो उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ होना चाहिए.
जब ये लिखा होगा, तब हो जाएगा...लेकिन हम फ्यूचर में क्यों जिएं...हमें आज में जीना चाहिए ना...अपने आज को जीकर बेहतर बनाना चाहिए...कल किसने देखा है.
रोहन से आगे पूछा गया कि क्या तलाक की झूठी खबरें उनके रिश्ते पर असर डालती हैं? इसपर सिंगर बोले- बाहर की बातें जो सच ही नहीं हैं, उन्हें कैसे अपने रिश्ते पर हावी होने दे सकते हो.
मुझे नहीं लगता कि किसी के भी रिश्ते पर इन बातों का असर पड़ना चाहिए...क्योंकि वही बात है ना कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. लेकिन अगर उन लोगों को ऐसा करके खुशी मिलती है तो अच्छी बात है.
रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की बात करें तो दोनों ने 2020 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 4 साल बाद भी उनका रिश्ता अटूट है.