7 June 2024
Credit: Instagram
सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें विश कर रहे हैं.
इस खास मौके पर रोहनप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी नेहू पर जी भरकर प्यार लुटाया है.
उन्होंने नेहा संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. पत्नी को खास अंदाज में रोहनप्रीत ने जन्मदिन विश किया है.
पोस्ट में सिंगर ने लिखा- मेरी बेबी 16 साल की हो गई है. इस दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पीएस्ट बर्थडे. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.
पति की इस प्यारी पोस्ट का नेहा ने जवाब दिया है. कमेंट सेक्शन में वो लिखती हैं- हाहाहाहा...हां स्वीट 16, लव यू झल्ले.
फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं. कभी हग करते हैं कभी Kiss करते हुए दिखते हैं.
बीते दिनों नेहा का शो सुपरस्टार सिंगर 3 में भी बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था. उनके पति और घरवाले भी सेट पर आए थे. नेहा इमोशनल भी हुई थीं.
नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. उनकी केमिस्ट्री शानदार है.
कपल ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग फैंस के लिए सरप्राइज थी. क्योंकि सबको लगा नेहा प्रैंक कर रही हैं.