28 Dec
Credit: Neha Sharma
'यमला पगला दीवाना' और 'सोलो' में नजर आ चुकीं नेहा शर्मा मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुईं. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये मिस्ट्री मैन एक फिरंग है, जिसे नेहा अपना दोस्त बता रही हैं. हालांकि, इनका नाम अबतक पता नहीं लग पाया है. लेकिन जिस तरह से एक्ट्रेस ने हाथों में हाथ डाला हुआ है देखकर फैन्स को कुछ और ही लग रहा है.
फैन्स का कहना है कि नेहा इस फिरंग लड़के को डेट कर रही हैं. जिस तरह से शर्मा रही हैं, वो किसी के साथ रिश्ते में रहने पर ही रिएक्शन आता है.
हालांकि, नेहा की ओर से रिलेशनशिप में होने को लेकर अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. इसलिए फैन्स कयास लगा रहे हैं, लेकिन सच्चाई नेहा ही जानती हैं.
बता दें कि नेहा शर्मा को आखिरी बार 'बैड न्यूज' में देखा गया था वो भी कैमियो रोल में ये नजर आई थीं. आने वाले साल में नेहा 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी.
इसके अलावा नेहा को वेब सीरीज 'इल्लीगल' में देखा गया था, जिसमें ये एक वकील की भूमिका निभाती नजर आई थीं. दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था.
नेहा कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. साल 2024 में इनका सॉन्ग आया था Mukke Paaye Si, जिसे बी प्राक ने गाया था.