6 जून 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर पैपराजी कैमरों की नजर में रहती हैं. अब उन्होंने कहा है कि इससे लोगों की प्राइवेसी छिन जाती है.
नेहा शर्मा ने इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म 'क्रूक' में डेब्यू किया था. वो 'तुम बिन 2' और 'तानाजी' जैसी फिल्में की हैं. वो वेब सीरीज 'इलीगल' में भी थीं.
वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. नेहा के ग्लैमरस अवतार की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रहती है. पैपराजी के कैमरे भी उन्हें अक्सर कैद करते रहते हैं.
नेहा ने इंडिया टुडे से कहा कि इससे प्राइवेसी भी छिनती है. उन्होंने कहा, 'ऐसे दिन भी होते हैं जब आप दिखना नहीं चाहते इसलिए ब्रेक लेना पड़ता है.'
'कुछ चीजें रेलिवेंट बने रहने के लिए करनी पड़ती हैं. दिखना जरूरी है आज के टाइम पर' नेहा ने कहा.
पैपराजी फोटोज के गलत एंगल पर उन्होंने कहा, 'एक महिला के तौर पर आपकी, अपनी मर्जी से तैयार होने की आजादी चली जाती है.
नेहा ने कहा कि जब कोई पब्लिक की नजरों के सामने होता है, तो ध्यान रखना पड़ता है कि चीजें हद से ज्यादा आगे न चली जाएं.
हालांकि, उन्होंने इसकी दूसरी साइड ही बताई और बोलीं कि पैपराजी का घर भी इसी से चलता है. वो भी कड़ी धूप में मेहनत करके अपना परिवार चला रहे हैं.
नेहा की वेब सीरीज 'इलीगल' का तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. अब वो सोनी लिव की वेब सीरीज '36 डेज' में नजर आएंगी.