'प्यार से ज्यादा लड़ाई...', रिश्ते में खुश नहीं 'TV कपल'? एक्ट्रेस बोली- परफेक्ट...

4 Aug 2024

Credit: Aishwarya Sharma

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रील से रियल लाइफ कपल बने. दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई. अक्सर ही दोनों वेकेशन्स पर जाते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. 

फोटोज हो रहीं वायरल

नील, 4 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर ऐश्वर्या ने कपल के बीच की सारी पोल खोल दी है. दरअसल, उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा है.

ऐश्वर्या ने लिखा- पति नील भट्ट को बर्थडे मुबारक हो. मैं जानती हूं कि हम दोनों परफेक्ट नहीं हैं, पर यही तो खूबसूरती है. हम इम्परफेक्टली परफेक्ट हैं.

"हम दोनों प्यार से ज्यादा लड़ाई करते हैं और हमेशा अलग-अलग पन्नों पर होते हैं. पर आज हमें एक ही पेज पर होना होगा, क्योंकि 'मेरा बर्थडे मेरा बर्थडे और तेरा बर्थडे भी मेरा बर्थडे'."

"तो देखा जाए तो आज तेरी नहीं मेरा बर्थडे है. इसलिए हैप्पी बर्थडे टू मी." नील ने भी रिप्लाई करते हुए ऐश्वर्या पर प्यार लुटाया है. 

देखा जाए तो ऐश्वर्या ने क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर की है, लेकिन वो आज भी नील से बहुत प्यार करती हैं. दोनों शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. 

कपल परफेक्ट भले ही न हो, लेकिन एक-दूसरे के प्यार में हमेशा डूबा हुआ ही नजर आता है. बता दें कि दोनों को साथ में 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में देखा गया था. इसी के सेट पर दोनों को प्यार हुआ.