GF से मिला धोखा-टूटा 7 साल का रिश्ता, डिप्रेशन में गया एक्टर, बोला- रातभर...

17 Oct 2024

Credit: Neil Nitin Mukesh

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हों, लेकिन इन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल काफी किया है. 

नील का टूटा दिल

इंडस्ट्री में भी और पर्सनल लाइफ में भी. हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में नील ने बताया कि उनकी लाइफ में एक फेज ऐसा आया था, जहां 7 साल का उनका रिश्ता टूटा. 

नील ने कहा- मैं किसी को डेट कर रहा था. 7 साल बाद हमारा ब्रेकअप हुआ, जिसके बाद मैं टूट गया था. 7 साल आप किसी के साथ अपनी लाइफ बिता रहे हो. 

"वो छोड़कर चला जाए तो बुरा लगता है. आप खुद को संभाल नहीं पाते हो एकदम से. मैंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं."

"मुझे एंग्जाइटी हुई थी. रात में पैनिक अटैक्स आते थे. इनसे डील करने का एक ही तरीका होता है कि आपके साथ जो हुआ है वो एक्सेप्ट कर लो."

"इसमें सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि कोई आपके साथ ऐसा हो जो आपको संभाल सके और आपको कॉन्फिडेंस दे सके. मैं डिप्रेशन के फेज में भी था. ब्रेकअप के बाद ये सब हुआ."

"इस दौरान मुझे मेरे पापा ने संभाला. हम पूरी रात फिल्में देखते थे. बस मेरे मन में ये बात आती थी कि ब्रेकअप अगर मेरा हुआ तो मुझे क्लोजर मिलना चाहिए था."