'नहीं करोगे इंटीमेट सीन...', बीवी ने रखी शर्त, एक्टर के हाथ से छूटा काम

17 Oct 2024

Credit: Neil Nitin Mukesh

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश, भले ही कुछ समय से पर्दे से दूर नजर आ रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. 

पत्नी ने रखा एक्टर का सामने शर्त

हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में नील ने बताया कि उनके हाथ से काफी काम गया है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो इंटीमेट सीन देने में परहेज करते हैं.

नील ने कहा- जब मेरी शादी हुई थी तो मेरी पत्नी की सिर्फ एक ही शर्त थी कि मैं किसिंग या फिर इंटीमेट सीन ऑनस्क्रीन न दूं. 

"हम दोनों ही बहुत अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. पर हम दोनों का फिल्मों के प्रति प्यार ही था, जो हमें करीब लेकर आ पाया है."

"अब तो खैर उसको समझ आ गया है कि मेरा कैसा काम है और मैं क्या करता हूं. लेकिन शादी के बाद उसने मुझे इंटीमेट सीन करने के लिए मना किया था."

"और इंटीमेट सीन मैं नहीं दे सकता हूं, इसकी वजह से मेरे हाथ से काफी काम गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी काम है, लेकिन शर्त की वजह से मैं नहीं कर पा रहा हूं."

बता दें कि नील ने रुकमणि सहाय से शादी रचाई थी. साल 2017 में ये दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ही शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं.