4 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर नील नितिन मुकेश के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'न्यूयॉर्क' को फैंस आज भी पसंद करते हैं. इस पिक्चर में उन्हें जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ संग देखा गया था.
कटरीना और नील की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि पर्दे के पीछे हाल कुछ और न. दोनों के बीच दोस्ती नहीं बल्कि दुश्मनी थी.
फिल्मज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में नील ने कहा, 'पहले दिन हमारी मुलाकात हुई तो हम बिल्कुल दोस्त नहीं दुश्मन बन गए थे. पहला सीन हमारा साथ में हो रहा था और लड़ाई पर लड़ाई.'
'हर बार कट किए जा रही थी. कुछ न कुछ प्रॉब्लम था तो मैं पूछे जा रहा हूं कि कुछ प्रॉब्लम है क्या? फिर मालूम पड़ा कि मेरे रंग से कुछ उनको प्रॉब्लम थी.'
'फिर किसी किरदार से, जिस किस्म से मैं उसे कर रहा था. तो कुछ न कुछ वो मस्ती कर रही थी मेरे साथ और मैं वहां पर बहुत नाराज हो रहा था क्योंकि मैं आ रहा था एक इंटेंस जॉनी गद्दार (फिल्म) से.'
नील ने आगे कहा, 'पढ़ा हूं एक्टिंग मैं. अपनी भाषा को अच्छे से जानता हूं. मैं कर रहा हूं अपनी कोशिश और अपनी मेहनत. जाहिर है मेरे से बड़ी स्टार हैं और उस समय भी थीं.'
'तो मैं सोच रहा हूं कि मैं ऐसा क्या कर रहा हूं जो ठीक नहीं बैठ रहा.' नील नितिन मुकेश ने ये भी बताया कि एक दिन अपना शॉट देने के बाद उन्हें कटरीना कैफ से डांट भी पड़ी थी.
बाद ने नील ने कटरीना से सामने से बात की और उन्हें पता लगा कि एक्ट्रेस गुस्सा नहीं नर्वस थीं, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में काम किया था. दोनों के बीच के झगड़े खत्म हुए और फिर उन्होंने साथ काम किया था.