करोड़पति प्रोड्यूसर का बेटा, फिर भी 17 साल से कर रहा स्ट्रगल, एक्टर बोला- मुझे शर्म...

21 Feb 2025

Credit: Neil Nitin Mukesh

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर नितिन मुकेश के बेटे नील सिनेमा का पिछले 17 सालों से हिस्सा हैं, लेकिन अबतक उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई है. 

एक्टर का छलका दर्द

नील ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में अपने स्ट्रगल की बात की. नील ने कहा- आयरॉनिक बात है कि आप मेरे स्ट्रगल के बारे में मेरे से पूछ रहे हैं.

"17 साल पहले मैंने अपना स्ट्रगल शुरू किया था. और आज भी वो कन्टिन्यू है. मैं आज भी स्ट्रगल ही तो कर रहा हूं. 17 साल हो गए हैं."

"इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन बहुत है. टाइगर श्रॉफ को देख लें वो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. फिर सोशल मीडिया पर आपको एक्टिव भी रहना होता है, जिसके बेसिस पर आपको काम मिलता है."

"मुझे कई प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स ने ये बात कही है कि मुझे अपना सोशल मीडिया गेम थोड़ा बेहतर करना होगा. इसलिए मैं थोड़ा ज्यादा एक्टिव रहने लगा हूं."

"मुझे इस बात में बिल्कुल शर्म नहीं कि मैं किसी को कॉल कर रहा हूं और उससे काम मांग रहा हूं. मैं ये करता हूं और आगे भी करता रहूंगा."

बता दें कि नील अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नु्र्वी की पोस्ट शेयर करते हैं. बेटी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है.