8 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं.
पिक्चर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और आते ही सुर्खियों में छा गया. 5 मिनट के इस दमदार ट्रेलर में अजय देवगन संग अन्य सितारे दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यूजर्स को इससे कई शिकायतें हैं.
फिल्म के ट्रेलर के 5 मिनट का होने से लेकर उसमें 'पूरी फिल्म दिखा देने' तक कई शिकायतें यूजर्स कर रहे हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण की एक्टिंग भी उन्हें पसंद नहीं आई है.
दीपिका पर इल्जाम लग रहे हैं कि उन्होंने अपने किरदार के लिए कोई मेहनत नहीं की है. बल्कि वो पति और एक्टर रणवीर सिंह को कॉपी करती नजर आ रही हैं. उनका काम इरिटेटिंग है.
ट्रेलर में दीपिका के काम की तुलना अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ से हो रही है. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि अर्जुन और टाइगर के होते हुए कोई उनसे भी खराब एक्टिंग कर पाएगा.
दीपिका के एक्सेंट को लेकर भी बात की जा रही हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस साउथ इंडियन से मराठी और फिर कोंकणी स्टाइल में बात कर रही हैं, जिसे देखना अजीब है.
यूजर्स कह कहना ये भी है कि ट्रेलर में दीपिका का काम देख साफ है कि वो अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं. अब फिल्म में एक्ट्रेस को कमाल कर पाएंगी या नहीं, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.