'सिंघम अगेन' का ट्रेलर देख छूटी हंसी, यूजर्स ने कहा- हजम नहीं हो रहा ये गोलमाल

10 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स को फैंस खूब पसंद करते हैं. अब उनकी नई फिल्म 'सिंघम अगेन', दिवाली के दिन सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार है.

रोहित शेट्टी का उड़ा मजाक

इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, लेकिन इसके चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. 5 मिनट लंबे ट्रेलर में फिल्म के सभी जरूरी ट्विस्ट दिखाने के लिए मेकर्स का मजाक बन रहा है.

हालांकि इस बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में गड़बड़ ढूंढ निकाली हैं. इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इस गलतियों पर बात कर रहा है.

वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर का रोल, 'सिंघम 2' में एक जर्नलिस्ट का है और 'सिम्बा' में एक जज का. वहीं 'सिंघम' में काजल अग्रवाल की मां बनीं एक्ट्रेस 'सिम्बा' में आशुतोष राणा की पत्नी.

इसके अलावा 'सिम्बा' में नजर आए कई सपोर्टिंग एक्टर्स 'सूर्यवंशी' में एकदम अलग रोल निभाते दिख रहे हैं. 'सिंघम' में विलेन का साथी गुंडा, 'सिम्बा' में वकील है.

इतना ही नहीं, सलमान खान का किरदार चुलबुल पांडे के 'सिंघम 3' में कैमियो की खबरें भी आ रही थीं. अगर ऐसा होता है तो 'दबंग' और 'सिम्बा' का विलेन एक ही होगा और वो हैं सोनू सूद.

इसी तरह प्रकाश राज भी 'सिंघम 2' और दबंग 2' दोनों के विलेन रहे हैं. साथ ही, सिंघम की बीवी अवनी यानी करीना ने चुलबुल पांडे के साथ 'फेविकॉल से' गाने पर डांस भी किया है. तो लगता है ये पूरा मल्टीवर्स बनने वाला है.

सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स पर सवाल उठाता और उसका मजाक बनाता ये वीडियो और कुछ पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं. यूजर्स भी इसके मजे ले रहे हैं.

दूसरी तरह 'सिंघम 3' के ट्रेलर और उसमें दीपिका पादुकोण के काम को ट्रोल किया जा रहा है. 1 नवंबर को पता चलेगा कि आखिर ये फिल्म असल में काइसी है.