स्क्रीन देखकर होस्ट‍िंग कर रहे थे शाहरुख खान, फैन ने खोली पोल, वीड‍ियो वायरल

30 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में फिलहाल आईफा अवॉर्ड्स का खुमार छाया हुआ है. इस साल अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया जिसे अटेंड करने कई बड़े फिल्मी सितारे भी पहुंचे.

आईफा अवॉर्ड्स का जलवा

इस साल आईफा को होस्ट शाहरुख खान और विक्की कौशल ने किया. वहां बैठे दर्शकों ने दोनों के होस्टिंग स्टाइल की खूब चर्चा की.

शाहरुख ने अपनी होस्टिंग से पूरे शो में समा बांध दिया था. उन्होंने अपने ह्यूमरस अंदाज में लोगों का खूब मनोरंजन किया.

इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो होस्टिंग कर रहे हैं, जहां वो कुछ डायलॉग भी बोलते नजर आए लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

वीडियो में शाहरुख अपने डायलॉग ऑडियंस के पीछे लगे टेलीप्रॉम्पटर से देख कर पढ़ रहे थे जिसे एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

वीडियो कुछ ही समय में तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो पर अपने अलग-अलग विचारों को रखा. कुछ ने इसमें शाहरुख को ट्रोल किया तो कुछ उनका पक्ष लेते दिखे.

एक ने लिखा, 'ये सब टेलीप्रॉम्पटर से देखकर बोलते हैं मतलब कुछ भी असली नहीं होता, सबकुछ स्क्रिप्टेड है हर एक शब्द.'

तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'टेलीप्रॉम्पटर के आगे भी एक दुनिया है जिसे कंटेंट राइटर कहते हैं. हर सफल शो के पीछे शो के राइटर का सबसे बड़ा रोल होता है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता.'

शो में शाहरुख की होस्टिंग के अलावा उनकी इंसानियत की भी खूब बातें हो रही हैं. जब शो में रानी मुखर्जी को अवॉर्ड मिला, तो वो उनकी साड़ी का पल्लू पकड़कर उनको दूसरी तरफ लेकर गए ताकि उन्हें चलने में तकलीफ ना हो.

Credit: Instagram/IIFA

वहीं एक और किस्सा हुआ जब हेमा मालिनी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. तब भी शाहरुख उन्हें स्टेज से नीचे उतरकर लेने गए और एक असली जेंटलमैन होने का प्रमाण दिया.

Credit: Instagram/IIFA