27 Apr 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस की शादी पर टीवी इंडस्ट्री से उनके बहुत सारे दोस्त शामिल हुए. आरती की वेडिंग में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा भी नजर आए.
इन स्टार्स को देखकर लगा कि हो सकता है कि आरती की शादी में उनकी दोस्त शहनाज गिल भी शामिल हों, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शहनाज, आरती की शादी में ना पहुंचकर पहाड़ों पर चिल करती नजर आईं. हालांकि, उन्होंने दूर से ही अपनी दोस्त को बधाई दी.
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर आरती की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नई दुल्हन से वीडियो कॉल पर बात करती दिख रही हैं.
तस्वीर में आरती मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं. शादी के बाद आरती के चेहरे पर खुशियों का नूरा दिखा.
शहनाज संग बात करते हुए आरती बेहद खुश दिखीं. उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो लाइफ के नये फेज से बेहद खुश हैं.
बता दें कि शहनाज और आरती दोनों ही बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं. शो पर ही इनकी दोस्ती हुई, जो आज तक कायम है.