Viral Photos: लाल जोड़े में छाईं नई दुल्हन आयरा, पति संग Liplock वायरल, बेटी की शादी में रो पड़े आमिर 

14 jan 2024

Credit: Celebs Instagram

इस हफ्ते बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काफी हलचल रही. आमिर की बेटी आयरा ने शादी रचाई. ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक होते दिखे. 

इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज

सेलेब्स की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. ऐसे में हम आपके लिए हफ्तेभर की वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं.

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 10 जनवरी को नूपुर शिखरे संग क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई. व्हाइट गाउन में आयरा स्टनिंग लगीं. 

शादी के बाद आयरा पति संग रोमांटिक होती दिखीं. उन्होंने अपने दूल्हे राजा नूपुर शिखरे को भरी महफिल में लिपलॉक किया. 

बेटी की शादी में आमिर खान काफी इमोशनल नजर आए. एक्टर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. आमिर को इमोशनल देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए. 

लाडली बेटी की मेहंदी में आमिर खान ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचाई. एक्टर की मेहंदी का डिजाइन खूब वायरल हुआ. 

ऋतिक के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया. वीडियो में लव बर्ड्स एक दूसरे संग लिपलॉक करते नजर आए. 

31 साल के मशहूर सिंगर सनम पुरी ने 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई. दोनों की शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई.

कंगना रनौत को हाल ही में मिस्ट्री मैन संग स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस मिस्ट्री मैन का हाथ थामें दिखीं, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप के चर्चे वायरल हो रहे हैं. 

आयरा खान और नूपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी में नीता अंबानी ब्लैक साड़ी में पहुंचीं, जबकि ब्लैक सूट में मुकेश अंबानी भी काफी जंचे.

रिसेप्शन में नई दुल्हन आयरा खान रेड कलर के लहंगा-चोली में स्टनिंग लगीं, जबकि उनके दूल्हे राजा ब्लैक शेरवानी में छा गए.