26 May 2024
Credit: Social Media
न्यूलीमैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद इन दिनों हनीमून पर निकले हुए हैं.
जैकी और रकुल हनीमून से लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस का भी दिल जीत रहे हैं.
अब जैकी ने अपनी लेडी लव रकुल संग हनीमून से अपने बेस्ट मोमेंट्स की झलक फैंस को दिखाई है.
न्यूली वेडेड कपल यॉट पर एक दूसरे संग बेस्ट टाइम स्पेंड करता नजर आया. दोनों के चेहरे की खुशी और ग्लो देखते ही बनता है.
कपल ने हनीमून पर बॉट राइड का भी मजा लिया. दोनों काफी एन्जॉय करते नजर आए.
जैकी ने नई नवेली दुल्हन रकुल संग अपनी खास फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में रकुल प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं.
उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. वहीं, जैकी स्पोर्टी लुक में दिखे. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में रकुल समंदर में बॉट चलाती नजर आ रही हैं. नीले आसमान के नीचे समंदर के बीच रकुल किसी सनशाइन से कम नहीं लग रहीं.
रकुल ने बिकिनी में भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनपर दिल हार रहे हैं.
रकुल और जैकी के हनीमून फोटोज और वीडियो देखकर ये कहा जा सकता है कि दोनों लाइफ के बेस्ट मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में फैंस भी कपल को हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. बता दें कि रकुल-जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 3 महीने हो चुके हैं.