26 May 2024
Credit: Arti Singh
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह शादी के बाद पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
आरती इन दिनों अपने राजकुमार दीपक चौहान संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हनीमून से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आरती और दीपक के हनीमून की पहली तस्वीर में देख सकते हैं कि दीपक ने अपनी लेडी लव आरती को पीठ पर उठाया हुआ है.
दूसरी फोटो में न्यूली मैरिड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा हुआ है. दोनों प्यार भरी नजरों से एक दूसरे को देख रहे हैं.
एक फोटो में आरती प्रिंटेड पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं. बिकिनी बॉटम पर उन्होंने पिंक स्कार्फ बांधा हुआ है.
फोटो में आरती और दीपक एक दूजे संग बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री और रोमांस पर फैंस भी दिल हार रहे हैं.
आरती इस तस्वीर में अपने पति की बांहों में रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. दोनों का प्यार देखने लायक है.
हनीमून की रोमांटिक और सिजलिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा- One month.
दरअसल, आरती और दीपक की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है. कपल ने 25 अप्रैल को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी.
शादी के 1 महीना पूरा होने पर कपल ने धांसू सेलिब्रेशन भी किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.