25 March 2024
Credit: Instagram
पूरा देश इस समय होली के जश्न में डूबा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने परिवार और करीबियों संग रंगों के त्योहार का जश्न मना रहे हैं.
शादी के बाद नए दूल्हा-दुल्हन कृति खरबंदा और पुलकित अपनी पहली होली पति-पत्नी के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं.
शादी के बाद पहली होली पर पुलकित अपनी नई दुल्हनिया कृति संग रोमांटिक होते दिखे.
होली के खास मौके पर कपल ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. फोटो में पुलकित और कृति दोनों ही एक दूजे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
पुलकित अपनी नई दुल्हनिया को प्यार से Kiss कर रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को होली का रंग भी लगाया.
रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा-हमारी पहली होली. फैंस भी न्यूलीवेड कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
पुलकित-कृति के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की भी शादी के बाद ये पहली होली है.
रकुल-जैकी भी खास अंदाज में पहली होली का जश्न मना रहे हैं. कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में रकुल-जैकी एक दूजे को प्यार का रंग लगाते दिख रहे हैं. दोनों के प्यार और केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं.
रकुल-जैकी ने वीडियो शेयर करके लिखा- हमारी तरफ से सभी को हैप्पी होली. फैंस भी कमेंट सेक्शन में उन्हें होली की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.