28 March 2024
Credit: Credit: Sana Javed
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शोएब मलिक की नई दुल्हन सना जावेद 31 साल की हो गई हैं. सना ने पति शोएब संग अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सना ने अब अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से कुछ खास फोटोज शेयर की हैं, जिसमें न्यूलीमैरिड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखाई दे रहा है.
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सना जावेद मरून कलर के स्लीवलेस सूट में नजर आ रही हैं. रूम को रेड एंड ब्लैक बलून से सजाया गया है.
टेबल पर केक और फूलों का गुलदस्ता रखा है. सना जावेद मुस्कुराते हुए खुशी-खुशी अपना बर्थडे केक काटती दिखीं.
इस दौरान शोएब मलिक अपनी दुल्हनिया के पास खड़े ताली बजाते रहे और अपनी दुल्हनिया को निहारते दिखे.
शोएब मलिक ने सना जावेद को प्यार से अपने हाथों से केक खिलाया. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.
इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि सना जावेद और शोएब मलिक एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं. न्यूलीमैरिड कपल का प्यार देखने लायक है.
पति संग तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा- सिर्फ हम दोनों....लव बर्थडे के लिए थैंक्यू हसबैंड.
सना और शोएब की रोमांटिक तस्वीरों पर उनके फैंस तो प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन कई लोग कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसी तस्वीरें लोगों से बुरा भला सुनने के लिए लगाती हो क्या?
अन्य ने लिखा- ऐसा काम किया कि दोनों देशों से सिर्फ गालियां ही मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा- रमजान की तो शर्म कर लो.
बता दें कि शोएब मलिक और सना जावेद ने 20 जनवरी को अपनी शादी का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. तब से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.