26 May 2024
Credit: Social Media
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी दूसरी शादी के बाद लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. इन दिनों आदिल अपनी डार्लिंग वाइफ सोमी खान संग काफी यादगार पल बिता रहे हैं.
आदिल अक्सर ही पत्नी सोमी खान संग रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं. अब उन्होंने पत्नी संग एक बार फिर खास तस्वीरें साझा करके फैंस को ट्रीट दी है.
नई तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल आदिल और सोमी पार्क में एक दूसरे संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं.
सोमी पति आदिल की बांहों में काफी खुश लग रही हैं. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि एक दूजे का साथ पाकर वो कितने खुश हैं.
झूले पर बैठकर आदिल और सोमी ने एक दूसरे संग कई रोमांटिक पोज दिए हैं. कपल एक दूजे के प्यार में डूबा हुआ है.
दोनों एक जैसी टी-शर्ट में ट्विनिंग भी कर रहे हैं. सोमी संग तस्वीरें शेयर करते हुए आदिल ने कैप्शन में पत्नी पर प्यार लुटाया है.उन्होंने लिखा- मेरी डियर पत्नी. तुम मेरा आज और आने वाला कल हो.
कपल के फैंस को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है. लेकिन राखी सावंत के फैंस सोमी और आदिल को ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, राखी की हाल ही में ट्यूमर की सर्जरी हुई है. इसी बीच आदिल को पत्नी संग पार्क में रोमांस करता देख लोग उनपर भड़क रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- कुछ तो शर्म करो. राखी को दुख पहुंचाकर खुद एन्जॉय कर रहे हो. दूसरे ने लिखा- दोनों की जोड़ी अच्छी नहीं है.
बता दें कि आदिल की पहली शादी राखी सावंत से हुई थी, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था. राखी और आदिल दोनों ने ही एक दूसरे पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए.
राखी से अलग होने के बाद आदिल ने 3 मार्च को एक्ट्रेस और बिग बॉस फेस सोमी खान संग निकाह करके घर बसा लिया है.