शादी के बाद ससुराल में एक्ट्रेस, मां गंगा का लिया आशीर्वाद, पति संग पहाड़ों में घूमीं 

5 NOV

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बाद ससुराल में हैं. उन्होंने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी की है.

ससुराल में सुरभि

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कपल की ग्रैंड वेडिंग हुई. सुरभि अपने ससुराल ऋषिकेश में सास-ससुर और फैमिली संग वक्त बिता रही हैं.

एक्ट्रेस ने नया रील शेयर किया है जिसमें वो शहर की स्पिरिचुअल जगहों पर घूम रही हैं. घाट पर जाकर मां गंगा का सुरभि ने आशीर्वाद लिया.

नई नवेली दुल्हन खूबसूरत पिंक सलवार सूट में दिखीं. जिसे उन्होंने ग्रीन दुपट्टे संग टीमअप किया है.

सुरभि ने अपना चूड़ा और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट किया. वो गंगा किनारे शांत वातावरण में चिल करती दिखीं.

न्यूलीवेड ब्राइड के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ससुराल गेंदा फूल, ऋषिकेश.

दोस्त आशा नेगी ने उनके वीडियो पर कमेंट कर बताया कि वो प्यारी लग रही हैं. फैंस ने भी सुरभि के लुक की तारीफ की.

दीवाली के मौके पर सुरभि ने ससुराल में पहली रसोई बनाते हुए फोटो शेयर की थीं. लाइफ के इस नए चैप्टर को वो काफी पसंद कर रही हैं.

शादी के दिन भी सुरभि स्टनिंग लगी थीं. 27 अक्टूबर को कपल ने सात फेरे लिए थे. दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.