नई दुल्हन का हाथ थामे दिखे नागा चैतन्य, पत्नी शोभिता को पैप्स के सामने रोका, फिर...

12 DEC

Credit: Yogen Shah

4 दिसंबर को धूमधाम से शादी रचाने के बाद कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी.

साथ दिखे नागा-शोभिता

कपल को एकसाथ आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया. यहां वे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए.

गोल्डन आउटफिट में शोभिता स्टनिंग लगीं. वहीं नागा चैतन्या ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में हैंडसम लगे. पैप्स को देख कपल मुस्कुराता दिखा.

उन्होंने पैप्स को पोज दिए. फिर दोनों आगे की तरफ बढ़े, लेकिन शोभिता को पति ने रोका और उन्हें सोलो फोटोज क्लिक कराने को कहा.

नागा के इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है. यूजर्स ने उन्हें  परफेक्ट पति बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.

आलिया-शेन के रिसेप्शन में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अगस्तय नंदा, खुशी कपूर, तापसी पन्नू ने शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

आलिया को दुल्हन के लिबास में देख शेन इमोशनल हुए और मंडप पर ही रोने लगे. इस दौरान पिता अनुराग की आंखों में भी आंसू देखे गए.

सोशल मीडिया पर आलिया-शेन की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. कपल मंडप पर रोमांटिक हुआ. उन्होंने लिपलॉक किया.