7 Apr 2024
Credit: Credit Name
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का 2' फेम एक्टर करण शर्मा ने दूसरी शादी कर ली है. तलाक के 8 साल बाद उन्होंने 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस पूजा सिंह संग सात फेरे लिये.
एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि उनकी और करण की मुलाकात दिसंबर में हुई थी. तीन महीने में दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली.
शादी के बाद कपल अकसर हनीमून के लिये विदेशी जगहों पर जाता है. पर करण और पूजा ने ये ट्रेंड तोड़ दिया. कपल शादी के बाद रोमांटिक जगह नहीं, बल्कि धार्मिक स्थल पहुंच चुका है.
करण और पूजा शादी के बाद परिवार के साथ हरिद्वार गंगा नहाने पहुंचे. उन्होंने हरी की पौड़ी हरिद्वार से वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो परिवार संग अध्यात्म में खोये दिखे.
नई दुल्हन पूजा के चेहरे पर शादी का ग्लो है. परिवार के साथ गंगा स्नान करके वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.
करण और पूजा ने हर-हर गंगे का जयकारा भी लगाया. पूजा करने के बाद सभी ने वहां आइसक्रीम भी एंजॉय की.
बता दें कि करण और पूजा दोनों की ही ये दूसरी शादी है. करण ने 2016 में टियारा नाम की महिला से शादी रचाई थी. लेकिन 3 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
वहीं, पूजा सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी पहली शादी कपिल चट्टानी से हुई थी. पूजा और करण दोनों अपना अतीत भूलकर लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं.