'कहां गए संस्कार', भाई कृष्णा के सामने बिकिनी पहन पति के कंधे पर बैठी आरती, पूल में की मस्ती

2 JUNE 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बर्थडे पूरे परिवार ने धूमधाम से मनाया. यहां बहन आरती सिंह भी पति दीपक चौहान के साथ शामिल हुईं. 

कृष्णा का बर्थडे सेलिब्रेशन

आरती ने इसका वीडियो पोस्ट किया, जहां वो पूल में खूब खेलती और अठखेलियां करती दिखीं. 

आरती ने अंडर वॉटर स्विमिंग की, पति के कंधे पर चढ़कर बैठीं. वहीं कृष्णा के बच्चों के साथ भी खूब खेलीं. 

इस पूल पार्टी में आरती, कृष्णा और कश्मीरा के साथ साथ कई और दोस्त भी शामिल हुए. 

वीडियो पोस्ट कर आरती ने लिखा- हंसी, प्यार और खुशी. जबरदस्त बर्थडे सेलिब्रेशन कृष्णा. 

आरती ब्लू कलर की बिकिनी में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. नई दुल्हन का ये बिंदास अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया.

वहीं कुछ यूजर्स को उनका इस तरह से भाई के बर्थडे पर बिकिनी पहनना रास नहीं आया. कमेंट कर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

यूजर्स ने लिखा- भाई के सामने बिकिनी पहन कर पति के साथ रोमांस कैसे कर सकते हैं. अभी तो शादी हुई थी. कहां गए संस्कार?

आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल 2024 को शादी की थी. 30 मई को सभी ने मिलकर कृष्णा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.