जहीर की हुईं सोनाक्षी, शादी के बाद ट्रोलिंग के डर से किया ये काम, शत्रुघ्न बोले- मेरी बेटी को...

24 june 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को बहुत-बहुत बधाई! 7 साल की डेटिंग के बाद आखिर दोनों शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए.

जहीर-सोनाक्षी की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने ना तो फेरे लिए और ना ही निकाह पढ़ा, बल्कि दोनों ने 23 जून को सिविल मैरिज की.

रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की. 

लेकिन शादी की तस्वीरें शेयर करते ही दोनों ने ट्रोलिंग से बचने के लिए अपनी वेडिंग पोस्ट में कमेंट सेक्शन बंद कर दिया. 

दरअसल, जब से सोनाक्षी-जहीर की शादी की खबरें मीडिया में छाईं तभी से दोनों को अलग धर्म में शादी करने पर ट्रोल किया जा रहा है. 

ऐसे में खुशी के मौके पर निगेटिविटी से दूर रहने के लिए सोनाक्षी-जहीर को वेडिंग पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ करना पड़ा, ताकि वो पॉजिटिव रहकर अपनी शादी को खुशी से सेलिब्रेट कर सकें.

सोनाक्षी के वेडिंग लुक की बात करें तो रजिस्टर वेडिंग के दौरान वो आइवरी कलर की साड़ी में सुपर स्टनिंग लगीं. वहीं, जहीर ऑल व्हाइट आउटफिट में डैशिंग लगे. 

रिसेप्शन के फंक्शन में सोनाक्षी लाल रंग की साड़ी में छा गईं. न्यूली मैरिड एक्ट्रेस ने अपने लुक को जूलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. जहीर भी इंडोवेस्टर्न में काफी जंचे. 

बता दें कि बेटी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश हैं. एक्टर ने Times Now संग बातचीत में कहा- हर पिता इस दिन का इंतजार करता है, जब बेटी को उसके पसंदीदा दूल्हे को सौंपना पड़ता है. 

मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश दिखती है. उनकी जोड़ी सलामत रहे.