1 Jun 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाल संग निकाह कर लिया है.
सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज भी शेयर की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक मुनव्वर या महजबीन ने ऑफिशियली शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है.
शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल लोनावला की खूबसूरत वादियों में हनीमून एंजॉय कर रहा है.
सोशल मीडिया पर नई दुल्हन महजबीन की कुछ तस्वीरें शेयर हुई हैं. एक तस्वीर में वो ब्लैक ड्रेस में लोनावला की सड़कों पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं
दूसरी फोटो में लोनावला का व्यू शेयर किया है. बैकग्राउंड में ब्लैक कलर की रेंज रोवर खड़ी दिखाई दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक रेंज रोवर मुनव्वर की है.
इससे पहले इंटरनेट पर रिसेप्शन फोटोज भी शेयर की गई थीं, लेकिन उन फोटोज में मुनव्वर के साथ उनकी बेगम नहीं दिखाई दीं.
मुनव्वर अपनी दूसरी शादी को कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. ये बात सिर्फ वही बता सकते हैं. पर हां उन्होंने तस्वीरों के जरिये अपनी वेडिंग को लेकर बज जरूर बना रखा है.
मुनव्वर और महजबीन दोनों की ही ये दूसरी शादी है. मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी और उनका पांच साल का एक बेटा भी है.
वहीं महजबीन को लेकर कहा जा रहा है कि वो तलाकशुदा हैं और 10 साल की बेटी की मां हैं.