19 June 2024
Credit: Instagram
20 जनवरी 2024 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था.
शादी के बाद 18 जून को कपल ने साथ में पहली बकरीद सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
बकरीद के मौके पर सना पीच कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं शोएब ब्राउन कलर के कुर्ता पायजामा में काफी हसबैंड नजर आए.
न्यूली मैरिड कपल को साथ में रोमांटिक होते देखा गया. बकरीद पर दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए.
कई लोग कपल की फोटोज देखकर खुश हैं, तो वहीं कई लोग नाराज नजर आए. एक ने पूछा कि शोएब आपका बेटा कहां है?
दूसरे ने लिखा कि प्लीज ड्रामा बंद करिए. वहीं अन्य फैन ने लिखा कि आखिर दूसरे का घर तोड़ कोई इतना खुश कैसे हो सकता है.
शोएब मलिक की मैरिड लाइफ पर नजर डालें, तो उनकी पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी.
आयशा से तलाक के बाद 2010 में उन्होंने टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से निकाह किया था. सानिया से तलाक के बाद इस साल की शुरुआत में उन्होंने सना जावेद संग घर बसाया.