28 April 2024
Credit: Social Media
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी हलचल रही. कई टीवी और बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
Credit: Credit name
बीती रात मलाइका अरोड़ा को उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस के साथ उनके बेटे अरहान भी दिखे. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
Credit: Credit name
'हीरामंडी' के प्रीमियर पर रेखा प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पर प्यार लुटाती दिखीं. रेखा ने ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर प्यार से Kiss किया. इस मोमेंट के वीडियो-फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल को अपने सपनों के राजकुमार दीपक चौहान संग शादी रचाई. एक्ट्रेस लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं.
Credit: Credit name
शादी में आरती पति संग रोमांटिक होती नजर आईं. नए दूल्हा-दुल्हन एक दूजे की बांहों में दिखे. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं.
Credit: Credit name
शादी से पहले आरती ने अपने मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पर्पल कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. कपल की रोमांटिक तस्वीरें छाई रहीं.
Credit: Credit name
आरती की संगीत नाइट में टीवी की कई हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रश्मि देसाई के लुक की हुई.
Credit: Credit name
रश्मि देसाई दोस्त आरती के संगीत फंक्शन में रिवीलिंग चोली पहनकर पहुंची थीं, जिसपर उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. कई लोगों ने आरती को बॉडीशेम भी किया.
Credit: Credit name
टीवी एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग सगाई कर ली है. दूल्हे राजा ने एक्ट्रेस को घुटनों के बल बैठकर इंगेजमेंट रिंग पहनाई.
Credit: Credit name