विदाई में इमोशनल हुईं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका, छलके आंसू, ननद ईशा ने किया चीयर

14 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब हमेशा के लिए एक हो गए हैं. दोनों ने 12 जुलाई को शादी रचाकर एक दूजे का हाथ थामा. 

इमोशनल हुईं राधिका

अनंत-राधिका की शादी में पूरा अंबानी परिवार खुशी से झूमता नजर आया. दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर भी खास वेडिंग ग्लो दिखा. 

लेकिन अपनी विदाई के समय हर लड़की की तरह राधिका मर्चेंट भी काफी इमोशनल हो गईं.

विदाई सेरेमनी से राधिका का अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका रीति-रिवाजों के अनुसार सिर के ऊपर से चावल फेंकती नजर आ रही हैं. 

इस दौरान राधिका इमोशनल होती नजर आईं. उनकी आंखों में आंसू छलक उठे. 

राधिका को इमोशनल होता देख उनकी जेठानी श्लोका और ननद ईशा अंबानी डांस करके उन्हें चीयर करती दिखीं. 

अनंत अंबानी भी अपनी नई दुल्हन राधिका के साथ नजर आए. राधिका की विदाई का ये इमोशनल वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.