मंडप पर नई दुल्हन शोभिता ने छुए पति के पैर, लिया आशीर्वाद, एक्ट्रेस के संस्कारों से खुश फैंस मगर...

15 DEC 2024

Credit: Instagram

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग हैदराबाद में ग्रैंड अंदाज में दूसरी शादी की. कपल के वेडिंग फोटोज और वीडियोज अब तक इंटरनेट पर वायरल हैं.

एक्ट्रेस ने छुए पति के पैर

अब शोभिता और नागा चैतन्य की शादी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में शोभिता और नागा शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन के जोड़े में सजीं शोभिता शादी के बाद पति नागा चैतन्य के पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिखीं. नागा भी अपनी नई दुल्हनिया को आशीर्वाद देते नजर आए.

बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता की शादी साउथ इंडियन रिवाजों से हुई है. तेलुगू शादियों में दुल्हनें अपने पति के पैर छूकर उनके प्रति अपने सम्मान और प्यार को दर्शाती हैं. 

नागा और शोभिता का ये वेडिंग वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

पति नागा के पैर छूने पर कोई शोभिता के संस्कारों की तारीफ कर रहा है तो किसी का कहना है कि आज के दौर में भी लड़कियों को पति के पैर छूने पड़ रहे हैं. 

शोभिता ने अपनी शादी में गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था. दुल्हन बनकर शोभिता किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.

वहीं, नागा चैतन्य ने शादी में व्हाइट कलर की वेष्टि (पारंपरिक कपड़े. कपड़े का एक टुकड़ा, जो धोती के समान होता है) पहनी थी.