24 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. सीक्रेट डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल संग शादी रचा ली है.
सोनाक्षी-जहीर ने डेस्टिनेशन ग्रैंड वेडिंग के बजाए सादगी से रजिस्टर मैरिज की और फिर इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.
शादी और रिसेप्शन में एक्ट्रेस ने काफी खास लुक कैरी किए. रिपोर्ट्स की मानें तो रजिस्टर वेडिंग में सोनाक्षी ने अपनी मां की 44 साल पुरानी साड़ी पहनकर अपनी शादी को यादगार बनाया.
सोनाक्षी ने जिस साड़ी में शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है, उनकी मां पूनम सिन्हा ने भी शत्रुघ्न सिन्हा संग सात फेरे लेते वक्त यही साड़ी पहनी थी.
सोशल मीडिया पर सेम सफेद साड़ी में पूनम सिन्हा की वेडिंग फोटो भी वायरल हो रही है.
वहीं, रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी लाल सुर्ख साड़ी में दिखाई दीं. सोनाक्षी की ये साड़ी मैंगो ब्रांड की है, जिसकी कीमत 78,000 रुपये है.
उन्होंने मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी लगाकर रिसेप्शन लुक को कंप्लीट किया. बालों में स्लीक हेयर बन बनाया और उसे फूलों से सजाया.
सोनाक्षी का ये रिसेप्शन लुक फैंस को पसंद तो आ रहा है, लेकिन उनका मानना है कि एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन लुक को कॉपी किया है.
विराट कोहली संग शादी के बाद अनुष्का शर्मा ने भी रिसेप्शन में रेड साड़ी पहनी थी. उन्होंने सिंदूर और बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया था, वैसा ही हूबहू सेम लुक सोनाक्षी ने भी कैरी किया है.
रिसेप्शन के सेकंड लुक में एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग के को-ऑर्ड सूट में दिखीं. उनके इस सूट पर जरदोजी का वर्क हुआ है.
सोनाक्षी के इस खूबसूरत सूट की कीमत दो लाख 55 हजार (2,55,000) रुपये है. वैसे आपको तीनों में से कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा.