20 OCT
Credit: Instagram
देशभर में आज (20 अक्टूबर) को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड की सुहागन हसीनाएं भी इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी करवा चौथ के जश्न के लिए अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं. ससुराल में एक्ट्रेस करवा चौथ की खास तैयारी करती नजर आईं.
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के लिए व्रत रखने से पहले अपने हाथों पर पिया के नाम की खूबसूरत मेहंदी लगवाई.
एक्ट्रेस ने मेहंदी में हार्ट शेप बनवाया है, जो पति के लिए उनके प्यार को दर्शा रहा है.
एक दूसरे वीडियो में परिणीति ससुराल में चिल मोड में आराम करती नजर आ रही हैं. उनका ससुराल में जोरदार वेलकम हुआ.
एक्ट्रेस ने अपने ससुराल के घर की झलक भी फैंस को दिखाई. करवा चौथ पर एक्ट्रेस का ससुराल रोशनी से जगमगाता नजर आया.
एक फोटो में परिणीति ने पति राघव चड्ढा की झलक भी फैंस को दिखाई. हालांकि, तस्वीर में सिर्फ उनकी बैकसाइड ही नजर आ रही है.
बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल का ये दूसरा करवा चौथ है. दोनों अपने करवा चौथ के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.