24 FEB 2025
Credit: Instagram
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन अब मैरिड क्लब में शामिल हो चुके हैं. आदर ने हाल ही में लेडी लव अलेखा आडवाणी संग ग्रैंड वेडिंग की.
आदर-अलेखा की शादी का जश्न कई दिनों तक चला. सोशल मीडिया पर दोनों के वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं.
ग्रैंड वेडिंग के बाद नई दुल्हन अलेखा की पगफेरे की रस्म हुई. शादी के बाद वो पहली बार पति आदर जैन संग अपने मायके पहुंचीं. मायके में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ.
अलेखा के घरवालों ने अपने दामाद आदर जैन का भी ग्रैंड अंदाज में वेलकम किया. अलेखा ने रस्म के वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि अलेखा की मां, बेटी-दामाद का वेलकम आरती और पूजा की थाल के साथ करती हुई दिखाई दे रही हैं. सभी इस दौरान काफी खुश नजर आए.
वहीं, एक दूसरे वीडियो में आदर और अलेखा शादी के बाद होने वाली अंगूठी ढूंढने वाली रस्म निभाते नजर आ रहे हैं. ये रस्म दुल्हनिया अलेखा जीतीं. उन्होंने दो बार अगूंठी ढूंढ निकाली.
आमतौर पर ये रस्म लड़की के ससुराल में होती है. लेकिन लगता है कि अलेखा के मायके में अंगूठी ढूंढने वाली रस्म हुई है, क्योंकि रस्म के दौरान कपूर परिवार से कोई नजर नहीं आया, सिर्फ अलेखा के घरवाले ही दिखाई दे रहे हैं.
न्यूली मैरिड आदर और अलेखा एक दूसरे संग काफी खुश नजर आए. दोनों के चेहरे का वेडिंग ग्लो देखने लायक है.
ग्रीन सूट में नई दुल्हन अलेखा काफी स्टनिंग लगीं. वो अपना सिंदूर और चूड़ा फ्लॉन्ट करती नजर आईं. फैंस भी कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.