6 JAN
Credit: Instagram
फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीलम मुनीर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, नीलम ने अपने मुल्क पाकिस्तान के बजाए दुबई में अपने सपनों के शहजादे से निकाह किया है.
नीलम मुनीर ने अपनी शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं काफी खूबसूरत लग रही हैं.
नीलम के रेड वेडिंग लहंगे पर गोल्डन हैवी वर्क हुआ है. उन्होंने मैचिंग रेड एंड गोल्डन जूलरी कैरी करके अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.
लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं नीलम किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. वहीं, उनके दूल्हे राजा व्हाइट शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.
दूल्हा-दुल्हन ने एक दूजे संग कई पोज दिए. दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. उनकी जोड़ी को भी फैंस का प्यार मिल रहा है.
न्यू वेडिंग फोटोज के साथ नीलम ने कैप्शन में लिखा- इतने सालों में अपने दिल से कहती रही कि सही वक्त कब आएगा, वो सभी सैकड़ों दुआएं फाइनली पूरी हो गई हैं.
बता दें कि इससे नीलम व्हाइट वेडिंग ड्रेस में सजी-धजी नजर आई थीं. उन्होंने दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने अपना वेडिंग फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो नीलम ने दुबई के करोड़पति बिजनेसमैन से शादी रचाई है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक अपने पति के नाम और पहचान को सीक्रेट ही रखा है.